चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को मात देने वाली न्यूजीलैंड का सामना आज यानी सोमवार को बांग्लादेश से होने वाला है. पिछले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरने वाली है. चैंपियंस ट्रॉफी का छठा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

न्यूजीलैंड का अच्छा है नेट रन रेट

बता दें कि इससे पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था. इस जीत से न्यूजीलैंड का नेट रन रेट भी अच्छा हुआ है. इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीतते ही वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश को अपने पहले मैच में भारत के हाथों छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उसका नेट रन रेट अभी खराब है और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश पिच रिपोर्ट

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का छठा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. एक हाई स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना है. अब तक रावलपिंडी स्टेडियम में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 11 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 14 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान में 242 रन है जबकि दूसरी पारी का 213 रन.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विलियम ओ रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद, हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.