Champions Trophy 2025 PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में मेजबान और गत चैंपियन पाकिस्तान का खराब आगाज हुआ है, और उसे पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी हार का मुंह देखना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम और विल यंग के शतकों से 50 ओवर में पांच विकेट पर 320 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए खुशदिल शाह और बाबर आज़म ने अर्धशतक जड़े, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुए।

मैच में क्या हुआ?

बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने विल यंग और टॉम लाथम के शतक तथा ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान के सामने चुनौतीपूर्ण 320 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। यंग ने लाथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई जिससे न्यूजीलैंड की पारी संभली। यंग 113 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टॉम लाथम 104 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों के दम पर 118 रन बनाकर नाबाद लौटे। फिलिप्स भी पचासा लगाने में सफल रहे और 39 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ को दो-दो विकेट मिले, जबकि स्पिनर अबरार अहमद ने एक विकेट झटका।

न्यूजीलैंड के लिए रुर्के-सैंटनर ने झटके तीन-तीन विकेट

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर और विलियम ओ’रुर्के ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि मैट हेनरी को दो और माइकल ब्रेसवेल तथा नाथन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 69 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। बाबर आज़म ने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी काफी धीमी रही जिससे बल्लेबाजों पर रन गति बढ़ाने का दबाव बढ़ा। खुशदिल ने अंत में कुछ शॉट लगाए, लेकिन वह भी 49 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए बाबर और खुशदिल के अलावा सलमान आगा ने 24 रन, सऊद शकील ने 6, मोहम्मद रिज़वान ने 3, तैयब ताहिर ने 1, शाहीन अफरीदी ने 14, नसीम शाह ने 13 और हारिस रऊफ ने 19 रन बनाए।

कल दुबई में भारत और बांग्लादेश की होगी भिड़ंत

गौरतलब है कि कल यानी गुरुवार 20 फरवरी को भारतीय टीम दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान का आगाज करेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम कल के मैच को जीतकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज करना चाहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H