स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरु हो चुका है जहां पहले दिन का खेल भी हो चुका है, और भारतीय टीम के लिए पहला दिन कुछ खास नहीं रहा, और दूसरे दिन अब इन दो बल्लेबाजों पर ही सबकी नजर टिकी रहेगी. पहले दिन के खेल में भारतीय टीम महज 122 रन ही बना पाई है जिसमें 5 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. रिषभ पंत और अजिंक्या रहाणे नाबाद हैं.

पहले दिन का खेल

मैच में टॉस का बॉस न्यूजीलैंड की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआती 5 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं और भारतीय टीम का स्कोर अभी महज 122 रन ही है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों में अजिंक्या रहाणे 38 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं रिषभ पंत 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर आउट हो गए, मयंक अग्रवाल 34 रन बनाकर आउट हुए दोनों ही बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत की, इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 11 रन बनाकर आउट हुए, कप्तान विराट कोहली तो दो रन ही बना सके। हनुमा विहारी 7 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह से टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं.

अब इनसे है उम्मीद

मैच में दूसरे दिन का खेल जैसे ही शुरू होगा टीम इंडिया की नजर अपने इन दोनों बल्लेबाजों पर रहेगी, रिषभ पंत और अजिंक्या रहाणे पर क्योंकि अगर पहली पारी में भारतीय टीम को बड़ा स्कोर करना है तो इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है, इसके अलावा आर अश्विन भी थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर लेते हैं ऐसे में आखिरी में उनसे भी कुछ रन की दरकार रहेगी, तो वहीं पुछल्ले बल्लेबाजों को भी कुछ योगदान देना होगा तभी  टीम इंडिया एक बड़े स्कोर तक पहुंच सकती है.

पंत के पास खुद को साबित करने का मौका

कहते हैं जब कोई मुश्किल में हो और उस समय कोई काम आ जाए तो वो सबसे बड़ा स्टार होता है, टीम इंडिया को भी टेस्ट मैच के इस मुश्किल घड़ी में अपने स्टार खिलाड़ी की तलाश है, और रिषभ पंत के पास मौका है कि इस सिचुएशन में वो बेहतरीन पारी खेलकर खुद को साबित कर दें, क्योंकि पिछले कुछ मैच से उनकी लगातार आलोचना हो रही है, ऐसे में अगर रिषभ पंत इस मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया के लिए बड़ा स्कोर कर देते हैं तो फिर निश्चित तौर पर उनका भरोसा टीम मैनेजमेंट का बढ़ेगा, क्योंकि वैसे भी टी-20 और वनडे क्रिकेट में उनकी जगह पर लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया जाने लगा है, ऐेसे में रिषभ पंत को भी एक बेहतरीन पारी की तलाश है तो वहीं टीम इंडिया को भी अभी टेस्ट मैच में एक बेहतरीन शतक की तलाश है अब देखना ये है कि क्या रिषभ पंत दबाव के माहौल में वो स्टार प्लेयर बन सकते हैं जिसकी तलाश टीम इंडिया को अभी है.