रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने प्रभारी सचिव बदल दिया है. कमेश्वर पटेल की जगह चंदन यादव को राज्य का प्रभारी सचिव बनाया गया है. माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश के चुनाव को देखते हुए कमलेश्वर को इस जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति का आदेश नए प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत ने जारी किया है.
चंदन यादव बिहार से ताल्लुक रखते हैं. वे जेएनयू से पीएचडी किए हुए हैं. वे राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया विभाग के पैनलिस्ट होने के साथ बिहार कांग्रेस में महासचिव हैं. वे बड़े अंग्रेजी अख़बारों में अपने लेख लिखते रहे हैं. वे अक्सर अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनलों में डिबेट करते नज़र आते हैं.