अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. 23 वर्षीय शबीना ने कथित तौर पर घर की कलह से परेशान होकर गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक शबीना की शादी तीन साल पहले दुधारी गांव के जावेद सलमानी (28) से हुई थी. शबीना बिहार के रोहतास जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मूरी गांव की रहने वाली थी. ग्रामीणों के मुताबिक, शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी और मारपीट होती रहती थी. इसी कलह से परेशान होकर शबीना ने ये खौफनाक कदम उठा लिया.

इसे भी पढ़ें : ‘कल तुम्हारी बेटी का शव मिल जाएगा…’ 8 घंटे पहले अपहरणकर्ता ने वकील को दी थी धमकी, पुलिस ने दबोचा, छात्रा भी सकुशल बरामद

घटना की सूचना मिलने पर सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके पक्ष के परिजनों के बयान के बाद ही चलेगा. उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.