अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में दो फर्जी दवा फर्मों के शटर तोड़कर उनकी गहन जांच की गई. रविवार को जांच दल ने पड़ाव चौराहे पर स्थित आकाश प्लाजा कटरा में ‘समृद्धि इंटरप्राइजेज’ नामक दवा फर्म की जांच की. यह फर्म वर्ष 2022 में पंजीकृत थी. दुकान लंबे समय से बंद होने के कारण, मकान मालकिन पूनम अरोड़ा की मौजूदगी में शटर का ताला तोड़कर टीम अंदर दाखिल हुई.
यह फर्म वाराणसी निवासी अंजलि रानी कसेरा पत्नी प्रशांत कुमार के नाम से पंजीकृत है. जांच में सामने आया कि फर्म का संचालन फर्जी तरीके से किया जा रहा था. मकान मालकिन पूनम अरोड़ा ने बताया कि अनुबंध के बाद फर्म संचालक केवल दो बार ही दुकान पर आया था, जिसके बाद दुकान लगातार बंद रही. हालांकि, किराया हर दो-तीन महीने में दिया जाता था. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी जांच दल ने कार्रवाई की थी. टीम ने पड़ाव-भूपौली मार्ग पर मढ़िया गांव स्थित नगीना यादव के कटरे में पंजीकृत ‘विष्णु मेडिकल हॉल’ की जांच की.
इसे भी पढे़ं : लगता है यमराज छुट्टी पर थे..! पतंग लूटने के दौड़ा 14 साल का बच्चा, तभी आ गई ट्रेन और फिर जो हुआ… देखें VIDEO
मकान मालिक नगीना यादव ने बताया कि लगभग दस महीने पहले वाराणसी निवासी विष्णु नामक व्यक्ति ने तीन हजार रुपये अग्रिम देकर दुकान किराए पर ली थी. नगीना यादव के अनुसार, दुकान किराए पर लेने के बाद तीन महीने तक नहीं खोली गई. बाद में एक दिन आकर केवल बोर्ड लगवाया, फोटो खिंचवाई और फिर गायब हो गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े इस मामले में फर्जी रूप से संचालित दवा फर्मों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. जांच पूरी होने के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


