चंदौली. मुगलसराय में गुरुवार रात रुपये के विवाद में एक युवक की मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई. ये घटना सुभाष पार्क स्थित सिटी कार्ड के पास हुई. आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. चतुर्भुजपुर निवासी पीड़ित अमन गुप्ता ने बताया कि उसने शुभम यादव उर्फ जग्गू को करीब साढ़े 7 हजार रुपये उधार दिए थे.

गुरुवार रात शुभम यादव ने अमन को रुपये लौटाने के बहाने सुभाष पार्क के पास बुलाया था. अमन अपने दोस्त शिवम कुमार के साथ मौके पर पहुंचा. कुछ देर बाद शुभम यादव अपने दो साथियों के साथ स्कूटी से आया और अमन के साथ मारपीट करने लगा. आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इसी दौरान शुभम यादव और उसके साथियों ने अमन की बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. पीड़ित और उसके साथियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

इसे भी पढे़ं : ऐसा कौन करता है भाई? पीएम मोदी के जाते ही ऐसी हरकतें करने लगे लखनऊ के लोग, कार्यक्रम के बाद आई शर्मसार करने वाली तस्वीरें

घटना की सूचना पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जली हुई बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया. मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि आरोपी शुभम यादव की तलाश में उसके घर और आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.