अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जिले में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है. यह घटना धानापुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव में हुई. युवक शौच के लिए सिवान (खेत) गया था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. हमले के बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) धानापुर पहुंचाया. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही थी.

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से भी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. जिला अस्पताल के इमरजेंसी चिकित्सक अजय सिंह ने बताया कि युवक के सिर और पीठ पर चाकू से कई गहरे चोट के निशान हैं, और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें : उधार भी दो, फिर गाड़ी भी फुकवाओ! युवक ने उधार वापस करने दोस्त को बुलाया, पैसे देने की बजाय कर दी पिटाई, बाइक भी जलाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. सकलडीहा की क्षेत्राधिकारी (CO) भी अस्पताल पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया है.