अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव से पुलिस द्वारा एक हत्या को दुर्घटना बताने का मामला सामने आया है. परिजनों ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दी. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे और मामले का खुलासा हो गया. फुटेज वायरल होने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

दरअसल, वारदात काजीपुर गांव में एक शराब के ठेके पर हुई थी. यहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें लाठी-डंडे भी चले. डंडे के प्रहार से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया था. पुलिस पर आरोप है कि उसने शुरुआत में घायल व्यक्ति पर दबाव बनाकर गलत बयान दिलवाया और मीडिया को भ्रमित करने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें : जहरीली गैस ने छीन ली 3 जिंदगी : कालीन फैक्ट्री में हादसा, मोटर ठीक कर रहे तीन कामगारों की मौत

जिले में लगातार हो रही हत्याओं के कारण किरकिरी से बचने के लिए पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी थी. मारपीट का ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने पुलिस के दावों की पोल खोल दी. हड़बड़ाई पुलिस ने आखिरकार मामले में हत्या का केस दर्ज किया. फिलहाल इस प्रकरण में कार्रवाई जारी है.