अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. गल्ला मंडी मोड़ स्थित मॉडर्न केक शॉप पर चोरी के मामले में दो महिलाएं चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गईं. दुकान संचालक की सूचना पर पीआरवी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई. दुकान संचालक राहुल जायसवाल ने बताया कि बीते 5–6 महीनों से दुकान से केक, सामान और अन्य वस्तुएं लगातार गायब हो रही थीं, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. गुरुवार को दो संदिग्ध महिलाएं दुकान पर आईं, जिनकी गतिविधियों पर शक होने पर उनकी निगरानी की गई. इसी दौरान दोनों महिलाओं को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

बताया गया कि ये महिलाएं गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं. मौके पर कुल 5–6 लोगों के शामिल होने की आशंका जताई गई है, जिनमें से दो महिलाओं को पकड़ लिया गया. पकड़ी गई महिलाओं को दुकान के अंदर बैठाकर तत्काल 112 पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पीआरवी 112 मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद उन्हें कोतवाली ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें : मजाक बना रखा है! न पुस्तकालय, न कम्प्यूटर और न ही प्राचार्य, छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़, सो रहे जिम्मेदार?

दुकानदार और स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि पूरे चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य दुकानदार के साथ ऐसी घटना न हो. व्यापारियों का कहना है कि आए दिन इस तरह की चोरी से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.