अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. चकिया-चंदौली रोड पर ठेकहां केराडीह गांव के पास शनिवार शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जब युवक सड़क पार कर रहा था. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन शव के ऊपर से गुजर गया, जिससे शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और सड़क पर फैल गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत शहाबगंज पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़गांवा निवासी रमेश कुमार (32) के रूप में हुई है. वह किसी काम से ठेकहां गांव की तरफ से आ रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई.

इसे भी पढ़ें : आत्महत्या या कुछ और? कमरे में झूलता दिखा बहू का शव, ससुरालियों के पैरों तले खिसकी जमीन, इधर मायके वालों ने पोस्टमार्टम करने से रोका, जानिए क्या है मामला

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई. रमेश कुमार की दो बेटियां हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उक्त वाहन की तलाश कर रही है.