मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां चंदेरी के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। आइए जानते है आखिर मामला क्या है..?

अशोकनगर के चंदेरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, गोपाल सिंह ने बीते दिनों लोधी समाज के कार्यक्रम में यादव समाज पर विवादित टिप्पणी की थी। कथित वीडियो में वह एक गोली से 6-6 यादवों को मारने की बात की थी। साथ ही सिंधिया से भी न डरने की बात करते हुए कहा था कि मैं सिर पर कफन बांध कर चलता हूं।

ये भी पढ़ें: ‘बलि सिंह को हाथ लगाया तो एक गोली में 6-6 यादव मरेंगे’, पूर्व विधायक ने कहा- सिंधिया से भी नहीं डरा, Video Viral होने पर मचा बवाल

विवाद बढ़ने के बाद मांगी थी माफी

विवाद बढ़ने पर पूर्व विधायक ने वीडियो जारी कर हाथ जोड़कर समाज के लोगों से माफी मांगी थी। साथ ही उन्होंने बदनाम करने की साजिश बताते हुए इसका खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि ‘सुख-दुख में यादव समाज के लोग मेरे साथ रहे हैं। मुझे बदनाम किया जा रहा है। 2 दिन पहले तहसीलदार-SDM ने सरपंच बलि सिंह का कंट्रोल का 3 ट्रक गेहूं का ट्रक जब्त किया। उन्हें लगा कि मैंने पकड़ा है। एक दिन मुलाकात हुई तो इस दौरान गलती से मेरे शब्द से निकल गया। लेकिन यह शब्द बलि सिंह के थे। अगर मेरे होते तो मुझे वहां लोग पीटने लगते।’

शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं शिकायत के बाद चंदेरी पुलिस ने बामौरकला थाना के बरतुला गांव से पूर्व MLA को हिरासत में लिया है। गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा को ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करेगी। अशोकनगर पुलिस भारी दलबल के साथ ग्वालियर लेकर रवाना हो गई है।

ये भी पढ़ें: मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video

ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी पेश

अशोकनगर के एसपी विनीत जैन ने बताया कि चंदेरी थाने में कल शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया कि पूर्व विधायक गोपाल सिंह ने यादव समाज के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की थी। उन्होंने धमकी जैसे अंदाज में कुछ बोला था। इस पर 196 BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इसी क्रम में गिरफ्तारी के लिए सुबह से पुलिस टीम लगी हुई थी। वे बचने के लिए शिवपुरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते से उन्हें गिरफ्तार किया गया। चंदेरी थाना प्रभारी पूर्व विधायक को ग्वालियर एमपी एमएलए कोर्ट में पेश करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H