चंडीगढ़। कई किसान संगठन, सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर 26 नवंबर को चंडीगढ़ समेत दिल्ली तक पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे। वे सरकार से किए गए अधूरे वादों को पूरा करने की मांग करेंगे। 26 नवंबर को दिल्ली की सीमाओं पर शुरू हुए ऐतिहासिक किसान आंदोलन का पांचवां साल है, जिसे एकजुट ट्रेड यूनियन आंदोलन का समर्थन मिला था।
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में 26 नवंबर को एक बड़ी किसान और मजदूर रैली करने का ऐलान किया है। इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। रैली में बड़ी संख्या में किसान शामिल होने वाले हैं। तैयारियों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा जिला तरनतारन की एक मीटिंग एस.के.एम. जिला तरनतारन के कन्वीनर नछत्तर सिंह मुगल चक की अध्यक्षता में हुई। इससे किसान अपनी शक्ति प्रदर्शन भी करना चाहते हैं।

इस संबंध में तरसेम सिंह लुहार व मनजीत सिंह बग्गू ने कहा कि तरनतारन जिले से किसान पूरे जोश के साथ पहुंचेंगे। पंजाब सरकार और खासकर केंद्र सरकार की किसानों और मजदूरों के लिए नुक्सानदायक नीतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की भी एस.पी. सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान तीन लोक देख कानून वापस लेने का वादा किया था कि सभी फसलों और एम.एस.पी. का दाम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार दिया जाएगा, लेकिन मामला जस का तस है।
- सुसाइड या मर्डर? तीसरी मंजिल से गिरकर महिला नायब तहसीलदार की संदिग्ध मौत, पुलिस ने सील किया एरिया
- IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने 260/5 के स्कोर पर घोषित की दूसरी पारी, शतक से चूके ट्रिस्टन स्टब्स, भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य
- बंगाल में 10 लाख से अधिक वोटर्स के कट सकते हैं नाम ! CEO ने बताया- अब तक वापस नहीं आए SIR फॉर्म
- देहरादून से दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, एक ने नाम बदलकर स्थानीय युवक से रचाई शादी, कोविड के दौरान बार्डर किया था क्रॉस
- मैहर देवी और विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-एजेंसियां सतर्क
