
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर आप और कांग्रेस में गठबंधन हुआ है जिसका ऐलान कांग्रेस के लीडर पवन बंसल ने किया है। दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेगी।
मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस ने आप को समर्थन दिया है। इन दोनों पार्टियों में सहमति बनी है कि मेयर उम्मीदवार ‘आप’ का और डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी उम्मीदवार कांग्रेस से होंगे। बता दें कि 18 जनवरी को मेयर चुनाव होने जा रहा है।
दोनों पार्टियों का गठबंधन होने से भाजपा का बड़ा झटका लगा है। आप से 13 उम्मीदवार और कांग्रेस से 7 उम्मीदवार इकट्ठे होकर आंकड़ा 20 हो गया है। भाजपा की पहुंच बहुत दूर है। इस दौरान अगर शिरोमणि अकाली दल भी आ जाए तो भी 17 सीटें होंगी। फिर भी 3 सीटें कम पड़ जाएंगी। भाजपा को लग रहा था कि चंडीगढ़ कार्पोरेशन में उनकी पार्टी के पास अधिक मैंबर हैं। भाजपा का विश्वास था कि उनकी पार्टी बड़ी है जिससे मेयर, डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर उनकी पार्टी से होगा।
वहीं एम.पी. सीट को लेकर चर्चा चल रही है। लोकसभा सीट को लेकर अभी क्लीयरेंस नहीं है। आई.एन.डी.आई.ए. एलायंस लोकसभा चुनावों के लिए बना है। वहीं यह भी बात सामने आई है कि पवन बंसल ने कहा कि आप को एम.पी. की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ देनी चाहिए।
- Rajasthan Weather: तपने लगा राजस्थान! आज बाड़मेर में 40° पहुंच सकता है पारा
- Rajasthan Income Tax Raid: 10 करोड़ की ज्वैलरी और 5.34 करोड़ नकद बरामद
- विधानसभा में हंगामा : निलंबन के बाद कांग्रेस विधायक दल की आपात बैठक, भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री उमेश पटेल का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या
- Holi 2025: भांग की ठंडाई के बिना होली अधूरी, मगर इन लोगों को नहीं करना चाहिए इसका सेवन…
- ड्राइवर ने खोया संतुलन, रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक साथ 25 लोगों की…