चंडीगढ़. चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में बतौर चुनाव अधिकारी रहे अनिल मसीह ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान माफी मांगी है.
चंडीगढ़ मेयर के लिए 30 जनवरी को हुए चुनाव में चुनाव अधिकारी रहे अनिल मसीह की ओर से पेश हुए सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष कहा कि वह बिना शर्त माफी चाहते हैं और यह भी + अपील की कि उनकी ओर से जो पहले हलफनामा दाखिल किया था उसे भी वह वापस ले लेंगे. अनिल मसीह पर चंडीगढ़ मेयर चुनाव के समय 8 वोटों को खराब करने का आरोप है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान गलत बयान देने के लिए उनको अदालत ने अवमानना का नोटिस दिया था. चंडीगढ़ के मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार ने सुप्रीम अदालत में एक याचिका दाखिल की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव अधिकारी अनिल मसीह ने उनको मिले वोटों को जानबूझकर खराब किया है. इसके पक्ष में उन्होंने अदालत में वीडियो सबूत भी रखे थे.
जब अदालत में उनसे पूछा कि आपने वोट क्यों खराब किया तो उन्होंने अपने जवाब में कहा था कि जो वोट पहले से खराब थे, उन्होंने सिर्फ उन वोटों को चिन्हित किया था. लेकिन अदालत ने खुद उन वोटों को देखकर माना कि वह वोट चुनाव अधिकारी की तरफ से ही खराब किए गए हैं.
- राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड : गृह मंत्री अमित शाह की नक्सलियों से अपील, ‘मुख्यधारा में शामिल होकर छत्तीसगढ़ के विकास में दीजिए योगदान’
- Bihar News: सड़क दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौत, 4 घायल
- मंडला पहुंचे जैन मुनिश्री सुधाकर जी महाराज: CM योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर किया कटाक्ष, कहा- मेरा स्लोगन है हम ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’
- कॉमेडियन सुनील पाल का एक किडनैपर चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुख्य आरोपी अब भी फरार, जानिए पूरी वारदात की कहानी…
- भोपाल में प्रयागराज महाकुंभ का लोगो लॉन्चः यूपी के दो मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को दिया न्यौता, नेता प्रतिपक्ष के बंगले भी पहुंचे