India Pakistan Tension. ये तस्वीर भले ही धूंधली है, लेकिन जो संदेश ये सैलाब दे रहा है वो बिल्कुल स्पष्ट है कि देशभक्ति और इंसानियत भारतवासियों में कूट-कूटकर भरी है. इसकी जीती जागती तस्वीर देखने को मिली. जिसने हर भारतीय का दिल छू लिया. जैसे ही पब्लिक अनाउंसमेंट हुई कि देश सेवा के लिए वालंटियर्स की जरूरत है, चंडीगढ़ की सड़कों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां पर लोग मदद के लिए खुद-ब-खुद लाइन में लग गए.

देशभक्ति कोई उम्र नहीं देखती. यही चंडीगढ़ में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया. जहां हर उम्र, हर वर्ग के लोग, युवा, बुजुर्ग सब एक पुकार पर इकट्ठा हो गए. सबके भीतर एक ही उद्देश्य, कि देश को हमारी जरूरत है और हम हाजिर हैं. सिविल डिफेंस वॉलेंटियर बनने के लिए लोग खुद से ही पहुंच गए. जो देश के लोगों के जज्बे को दिखाता है.
इसे भी पढ़ें : India Pakistan war : बाड़मेर में मिसाइल का मलबा बरामद, पोखरण और भणियाणा में भी मिले टुकड़े
पूरा भारत एकजुट
जब बात देश की हो, तो भारत का हर कोना, हर दिल एक साथ धड़कता है. यह दृश्य केवल चंडीगढ़ में नहीं है. पूरा भारत आज इसी भावना से लबरेज है. हर एक भारतीय अपने देश के लिए संवेदनशील, समर्पित और अडिग है. भारत के इन गुमनाम नायकों को सलाम, जो बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ ‘भारत माता की सेवा’ के लिए एक आवाज में आगे आ गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें