चंडीगढ़ । केंद्रीय कृष कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आज युवा कांग्रेसी हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर के आवास का घेराव करने जा रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवा कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री आवास पहुँचने से पहले रोका दिया.
आगे बढ़ने से रोके जाने के बाद भी युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता बैरिकेड्स लाँघकर बढ़ने लगे तो पुलिस वालों ने बल प्रयोग शुरू किया. इस दौरान युवा कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प भी हुई. आक्रोशित कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस पानी का बौछार भी किया.
युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मांग है कि मुख्यमंत्री खट्टर प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ कथित रूप से बल प्रयोग किए जाने के लिए किसानों से माफी मांगे.
देखिए वीडियो
#WATCH चंडीगढ़: सीएम एमएल खट्टर के आवास पर घेराव कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।
कार्यकर्ताओं की मांग है कि मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ कथित रूप से बल प्रयोग किए जाने के लिए किसानों से माफी मांगे। pic.twitter.com/OujjgBeZ0V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2020