चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे पर हैं। इसका असर अभी से शहर में देखने को मिल रहा है। हर चप्पे चप्पे में पुलिस की पैनी नजर है। प्रधानमंत्री के मूवमेंट को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती शहर में कर दी गई है। कही भी किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। चंडीगढ़ में जगह-जगह आईटीबीपी और सीआरपीएफ़ के जवान तैनात नजर आ रहे हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड में हैं। पुलिस के जवान भी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मुस्तैद हैं। पुलिस द्वारा लगातार गस्त की जा रही है।
मोदी के आने को लेकर तरह तरह के इंतजाम किए जा रहे है। इसे ध्यान में रख कर चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। यानि शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। शहर में प्रधान मंत्री के रहते हुए किसी भी तरह का कोई भी ड्रोन शहर में उड़ता हुआ नहीं नजर आएगा। आने जाने वाले हर रस्ते में पुलिस तैनात है और लोगों के चेकिंग की जा रही है। कोई भी संदेही व्यक्ति नजर आने पर तुरत उससे जवाब तलब किया जा रहा है साथ ही तलाशी भी ली जा रही है।
आपको बता दें कि प्रधान मंत्री चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आएंगे। प्रधानमंत्री तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में आ रहे हैं।

दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसी
दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियां भी चंडीगढ़ में तैनात हैं और अपने तरीके से सुरक्षा समीक्षा कर रही हैं। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बैठक करने में लगे हुए हैं। शहर में सुरक्षा कड़ी की गई है। वहीं शहर में रात के समय जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है।
- गयाजी के रिसोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग, रास्ते के विवाद में 40 बदमाशों का तांडव, पुलिस मौके पर, जांच शुरू
- ‘NDA में शामिल होंगे कांग्रेस के सभी 6 विधायक’, नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा, कहा- खरमास खत्म, आगे-आगे देखिए क्या होता है?
- लोक संस्कृति, युवा प्रतिभा, विज्ञान, साहित्य और विकास योजनाओं को एक सूत्र में पिरोने वाला आयोजन बन चुका है गोरखपुर महोत्सव – योगी
- भोपाल में निगम का नया खेल ! गौमांस तस्करी पर नया स्लॉटर हाउस सील किया तो पुराना कर दिया शुरू, लगातार लाए और भेजे जा रहे मवेशी
- मैहर में बड़ी त्रासदी का कारण बन सकता है गंदा पानी! 5 दिनों से नहीं आया नल, गड्ढे का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

