बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन भरभराकर ढह गया. यह हादसा तब हुआ जब 110 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन वहां से होकर गुजर रही थी. गनीमत यह रही है कि बिल्डिंग गिरने के दौरान उस समय उसके नीचे कोई मौजूद नहीं था. कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटिया निर्माण की पोल जरूर खुल गई.
दरअसल यह घटना जिले के नेपानगर से असीगढ़ के बीच हुई. यहां से पुष्पक एक्सप्रेस 110 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गुजरी. बुधवार को ट्रेन ने शाम करीब 4 बजे जैसे ही जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बिल्डिंग को क्रॉस किया तो वह उसका कंपन सहन नहीं सकी. इस दौरान हादसे में बिल्डिंग की खिड़कियों के कांच फूट गए और बोर्ड गिर गए, भवन के अगले हिस्से का मलबा स्टेशन परिसर पर बिखर गया. जब हादसा हुआ तब बिल्डिंग के आसपास काम कर रहे लोग भागने लगे.
इसे भी पढ़ें ः अलग अंदाज में नजर आए मंत्रीजी, खेतों में ट्रैक्टर से जुताई करते हुए तस्वीरें वायरल
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस हादसे के कारण शाम को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. जानकारी के मुताबिक खंडवा की ओर से पवन एक्सप्रेस गाड़ी 3.30 पर और उसी समय बुरहानपुर की ओर से गोहाटी एक्सप्रेस निकली थी, दोनों ने एक-दूसरे को क्रॉस किया. बिल्डिंग का हिस्सा करीब 3 बजकर 55 मिनट पर गिरा है, जबकि पुष्पक 4 बजकर 30 मिनट पर गुजरी है.
इसे भी पढ़ें ः देश में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा मध्य प्रदेश में, कीमत 104 रुपये के पार
वहीं एडीआरएम ने बताया कि लाइन पर बाधित ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. इस घटना के चलते बुधवार शाम करीब तीन घंटे तक ट्रेन सेवाएं ठप रहीं. बिल्डिंग गिरने के संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक