अशोकनगर। प्रदेश के मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का इन दिनों एक वीडियो तेजी से नजर आ रहा है, जिसमें वे अपने गृह ग्राम में खेत में ट्रैक्टर चला रहे हैं. जिसकी कुछ तस्वीरें मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है.

दरअसल मुंगावली के ग्राम सुरेल में वे अपने ही खेत में ट्रैक्टर से जुताई करते हुए नजर आ रहे हैं. मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने अपने फेसबुक एकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि अपने दायित्वों से फुरसत मिलते ही वे बुधवार को गृहग्राम में खरीफ की फसल की तैयारी की.

इसे भी पढ़ें ः बिना मास्क के घर से निकलना पड़ गया भारी, पुलिस ने धूप में बैठाकर लोगों से सिलवाया मास्क

बता दें कि बृजेंद्र सिंह अशोकनगर के मुंगावली सीट से बीजेपी विधायक हैं और वे शिवराज मंत्रिमंडल में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री हैं. वहीं उन्हें कोरोना काल के दौरान जिला कोविड प्रभारी मंत्री भी सरकार ने बनाया है.

मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव पेशे से किसान हैं. लेकिन हाल ही में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद उन्होंने अशोकनगर जिले की मुंगावली, चंदेरी, ईसागढ़, साडोरा सहित हर क्षेत्र में संक्रमण को रोकने के लिए पुरजोर प्रयास किया. और एक हद तक संक्रमण को रोकने में सफलता भी हासिल की. वर्तमान समय में अशोक नगर में कोरोना केस की दर 5% से भी कम रह गई है. जिसके बाद राज्यमंत्री ने समय का सदुपयोग करते हुए अपने गृह गांव में पहुंचकर खरीफ की फसल के लिए खेतों में जुताई करना शुरू कर दिया है. उन्होंने इस पूरे फोटो एवं वीडियो को अपनी फेसबुक आईडी पर भी शेयर किया है.

इसे भी पढ़ें ः MP पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, बोकारो से आए 46 टन के दो टैंकर

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें