Waqf Amendment Bill: कल लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होगा. केंद्र सरकार कल इसे लोकसभा में पारित कराने की तैयारी में है. BJP ने कल वोटिंग के लिए अपने सदस्यों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने कहा है. बीजेपी के लोकसभा में सिर्फ 240 सदस्य है. ऐसे में उसे अपने सहयोगी दल TDP और JDU के समर्थन की आवश्यकता होगी. इस बीच तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने वक्फ बिल पर पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया है.
Waqf Bill: सभी सांसद सदन में रहें मौजूद…’, वक्फ बिल पर वोटिंग के लिए BJP ने जारी की व्हिप
चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ने बिल में तीन संशोधन दिए थे, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. कल लोकसभा में पार्टी बिल के समर्थन में वोट करेगी. वहीं एनडीए के अन्य सहयोगी दल जेडीयू का रूख अब तक साफ नहीं हो पाया है. तेलुगु देशम पार्टी के अलावा जेडीयू के प्रस्तावों को भी स्वीकार कर लिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी भी लोकसभा में बिल का समर्थन कर सकती है.
तेलुगु देशम पार्टी ‘वक्फ बाय यूजर’ से संबंधित प्रावधान में संशोधन का प्रस्ताव रखा था, इनमें ‘जो भी वक्फ बाय यूजर संपत्तियां वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के लागू होने से पहले पंजीकृत हो चुकी हैं, वे वक्फ संपत्तियां बनी रहेंगी, संपत्ति जब तक कि विवादित न हो या सरकारी संपत्ति न हो.’ इसे संशोधन को विधेयक में शामिल कर लिया गया है.
साथ ही टीडीपी ने यह भी प्रस्ताव दिया था कि वक्फ मामलों में कलेक्टर को अंतिम प्राधिकारी न मानते हुए, राज्य सरकार एक अधिसूचना जारी कर कलेक्टर से ऊंचे पद के अधिकारी को नामित कर सकती है, कानून के अनुसार जो जांच करेगा. यह संशोधन भी विधेयक का हिस्सा बन गया है.
इसके अलावा तीसरा प्रमुख संशोधन डिजिटल दस्तावेजों की समय-सीमा बढ़ाने से संबंधित था. अब, यदि ट्रिब्यूनल को देरी का उचित कारण संतोषजनक लगता है, तो वक्फ को डिजिटल दस्तावेज़ जमा करने के लिए अतिरिक्त 6 महीने का समय मिल सकेगा. टीडीपी के संशोधनों को स्वीकार किए जाने के बाद, पार्टी ने इस विधेयक के समर्थन में मतदान करने का निर्णय लिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक