Sports News. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में इस्तेमाल किए गए इंदौर की पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ‘खराब’ रेटिंग दी थी. हालांकि, सोमवार को आईसीसी ने अपने फैसले में सुधार करते हुए होलकर स्टेडियम के पिच को खराब से बदलकर ‘औसत से कम’ कर दिया. इस फैसले पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने खुशी जताई. एमपीसीए ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की अपील पर आईसीसी के इस फैसले से राज्य क्रिकेट संगठन को न्याय मिला है.

एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने कहा कि होलकर स्टेडियम की पिच की रेटिंग में बदलाव के ICC के फैसले से हम बहुत प्रसन्न हैं और राज्य के क्रिकेट प्रशंसकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. इस फैसले से हमें निश्चित रूप से न्याय मिला है. आईसीसी के इस फैसले का मतलब यह है कि इंदौर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का सिलसिला अब बिना किसी रोक-टोक के बहाल हो सकेगा.

बता दें कि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन नौ विकेट से पराजित कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में स्थान पक्का किया था और होलकर स्टेडियम की पिच फिरकी गेंदबाजों के घातक वार से ‘बल्लेबाजों की कब्रगाह’ साबित हुई थी. आईसीसी की अपील पैनल ने मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड के फैसले की समीक्षा की और पाया कि इस पिच को ‘खराब’ रेटिंग देने के लिए इस पर इतना अत्यधिक परिवर्तनीय उछाल मौजूद नहीं था. पिच को शुरू में तीन ‘‘डिमैरिट” अंक दिए गए थे, लेकिन रेटिंग को ‘खराब’ से बदलकर ‘औसत से कम’ किए जाने पर पिच को केवल एक ‘डिमैरिट’ अंक मिलेगा.

आईसीसी के अनुसार, आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान और आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के सदस्य रोजर हार्पर के आईसीसी अपील पैनल ने टेस्ट मैच के फुटेज की समीक्षा की. दोनों की यही राय थी कि मैच रैफरी ने पिच आकलन प्रक्रिया के दिशानिर्देशों का पालन किया लेकिन इसे ‘खराब’ रेटिंग देने के लिये इतना अत्यधिक वैरिएबल उछाल मौजूद नहीं था. आईसीसी मैच रैफरी ने वानखेडे स्टेडियम की पिच और वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम को ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग दी जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दो वनडे खेले गए थे.