शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बदलते मौसम और शीत लहर को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 31 जनवरी तक ग्वालियर चंबल संभाग के स्कूल सुबह 11 बजे से खुलेंगे। इसके साथ ही बाकी के जिलों ठंड को देखते हुए कलेक्टर फैसला लेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में कहा गया कि 31 जनवरी तक ग्वालियर चंबल संभा के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय 11 बजे से संचालित किए जाएंगे। बाकी जिलों में जिले के संबंधित कलेक्टर मौसम की प्रतिकूलता और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए शाला संचालन के समय परिवर्तन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे।

MP Weather Condition: 14 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम, सबसे ठंडा रहा खजुराहो

कक्षा 6वीं से 12 तक की कक्षाओं को पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा। आपको बता दें कि इसके पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से स्कूल खोलने के आदेश दिए थे। जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया गया है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वच्छता अभियान: DGP ने पुलिस लाइन में लगाई झाड़ू, पुलिस कमिश्नर ने भी की सफाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-