राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश में भी तैयारियां जोरों पर है। इसे लेकर प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों और आवासों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिस लाइन में सफाई की। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने भी साफ सफाई की है। 21 जनवरी को सभी पुलिस भवनों में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस अलर्ट: संवेदनशील इलाकों के लिए एक्शन प्लान तैयार, 24 घंटे होगी मॉनिटरिंग

गुरुवार की सुबह नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने हाथ में झाड़ू थामा और साफ सफाई की। इस दौरान भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने भी सफाई अभियान में हाथ बंटाया। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने 16 से 21 जनवरी तक सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

Ayodhya जाना हुआ आसान: ग्वालियर से अयोध्या के लिए फ्लाइट की शुरुआत, जानिए कितना लगेगा समय और किराया

वहीं पुलिस मुख्यालय ने भी प्रदेश के सभी थाना-चौकियों में विशेष सफाई अभियान चलाने का आदेश जारी किया था। साथ ही अधिकारियों को अपने कार्यालयों को स्वच्छता की दृष्टि से अनुकूल वातावरण निर्मित करने और कर्मचारियां को साफ सफाई रखने प्रोत्साहित करने को कहा गया है। इसके साथ ही 21 से 26 जनवरी तक समस्त शासकीय कार्यालयों में रोशनी (लाइटिंग) की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

राममय मध्यप्रदेश: सप्ताहभर कई धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन, सरकार ने सभी कलेक्टरों को दिए ये अहम निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-