शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है. प्रदेश में बढ़ती ठंड के बीच तापमान में बदलाव देखने को मिला है. प्रदेश के कई शहरों का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. नौगांव में सबसे कम 5.5 डिग्री तापमान रहा है. राजधानी भोपाल के पारे में मामूली 1 डिग्री का इज़ाफ़ा हुआ है. रात का तापमान 11.6 डिग्री पहुंचा है. उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बरकरार है. 25 दिसंबर से सिस्टम बनने के कारण तेज ठंड शुरू हो सकती है.

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

एमपी में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का आज सातवां दिन है. बीते 6 दिन से अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं. नियमतिकरण और निष्काषित कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर काम बंद हड़ताल जारी है. जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है. टीकाकरण और अन्य काम भी प्रभावित हो रहे हैं. इससे पहले कर्मियों ने खून से सरकारी ज़िम्मेदारों को ख़त लिखा था.

दिग्विजय सिंह ने मंत्री यादव को बर्खास्त करने की मांग: राम भक्तों पर भी बोला हमला, माता सीता को लेकर दिया था विवादित बयान

राजधानी की ‘लाइफ लाइन’ के थमे पहिये !

भोपाल में BCLL की 130 से ज्यादा बसें आज नहीं चलेंगी. बस ऑपरेटर माय एसोसिएट पर डीजल पंप के एक करोड़ बकाया. पैसे बकाया होने के कारण पंप से डीजल नहीं मिल रहा है. नगर निगम पर बस ऑपरेटर माय एसोसिएट के करीब 70 लाख बकाया है. बसें नहीं चलने से आम जनता की परेशानियां बढ़ेगी. मंथली पास वाले यात्रियों की ज्यादा मुश्किलें बढ़ेंगी. बागसिवनिया में 130 बसें खड़ी है.

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी चर्चा: मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 16306 करोड़ का अनुपूरक बजट किया जाएगा पेश

सम्मेद शिखर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने का एमपी में भी विरोध

सम्मेद शिखर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने पर भोपाल में व्यापारी दुकान बंद कर विरोध जताएंगे. आज आधे दिन भोपाल की प्रमुख मार्केट बंद रहेंगी. जैन समाज की दुकानें पूरे दिन बंद रहेंगी. न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है. पूर्व CM कमलनाथ ने भी प्रधानमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. राज्य सरकार के निर्णय को वापस लेने की बात कमलनाथ ने लिखी है. कमलनाथ ने केंद्र सरकार को भी उचित निर्णय लेने के लिए आग्रह किया है. एमपी में लगातार जैन समाज मुखर होकर प्रदर्शन कर रहा है.

विद्युत वितरण कंपनी का बिजली चोरों पर शिकंजा

बिजली कंपनी की 28 टीमों ने एक दिन में बिजली चोरी के 169 मामले दर्ज किए हैं. कल पुराने भोपाल में बिजली कम्पनी के टीमों ने दबिश दी थी. जहां टीला जमालपुर, शारदा कॉलिनी, काजी कैम्प, शिवनगर समेत कई इलाकों में कार्रवाई की गई. उनके खिलाफ बिजली चोरी, मीटर में छेड़छाड़ के प्रकरण बनाये गए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus