शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. प्रदेश में आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. बिलासपुर में सुबह 11 बजे जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ ओले भी गिरे.लोगों ने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया. वहीं इससे रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. पहले भी किसानों को काफी नुकसान हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरने की खबर है. जिले में अचानक मौसम बदलने से ठंड बढ़ गई है. इधर, राजधानी रायपुर का मौसम भी सुहाना हो गया है. आसमान में बदली छाई. और शाम को झमाझमा बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात एक पश्चिम इरान और उससे लगा अफगानिस्तान के ऊपर स्थित है. साथ ही दक्षिण राजस्थान के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बना है, जो पूर्व दिशा में गमन करेगा, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में हल्की से मध्यम वर्षा साथ ही तेज गर्जन के साथ ओले पड़ने की संभावना है. शेष छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.

इसका असर अगले 4 दिनों तक रहने की संभावना है कल एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है उसके अगले दो दिन कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही वज्रपात और गर्जन तथा ओले भी गिरने की संभावना है. ओले मुख्य रूप से उत्तर छत्तीसगढ़ में गिरने की सम्भावना है. आज बिलासपुर में ओले भी गिरे है.

देखिये वीडियो-