लैलूंगा. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायगढ़ जिले के जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा विकास क्या है ये समझने के लिए एक गरीब से पूछिए कि उसके जीवन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से क्या बदलाव आया है. तो उसका जवाब मिलता है कि आज भाजपा की सरकार में उसे 1 रुपए किलो चावल मिल रहा है, रहने के लिए पक्का मकान और इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड योजना के तहत 50 हजार रुपए की राशि इलाज के लिए मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा की गरीबों के जीवन में आया ये बदलाव ही विकास है लेकिन ये कांग्रेस के मित्रों को नजर नहीं आता.

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ रहा है, नए पुल-पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. नए स्कूल-कॉलेज खोले जा रहे हैं. ये विकास है. सीएम रमन सिंह ने कहा हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं हम अगले 5 साल की कार्ययोजना बनाकर विकास की रफ्तार को और बढ़ाने जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस दौरान स्थानीय विधायक की तारीफ करते हुए कहा कि आपके विधायक की सक्रियता से इस क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए हैं. उज्ज्वला योजना के तहत अकेले इस इलाके में ही 40 हजार रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं. आने वाले वक्त में लगभग इतने ही और कनेक्शन इस क्षेत्र में दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा बहनों के जीवन में आया ये परिवर्तन ही विकास है.

मुख्यमंत्री ने इस सभा में खासतौर पर केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया. साथ ही आने वाले समय में स्मार्ट फोन वितरण की योजना के बारे में भी बताया.