रंजन दास, बीजापुर। कुटरू मार्ग स्थित ग्राम पंचायत गुदमा में शुक्रवार से वेंकटेश्वर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. बालक आश्रम के खेल प्रांगण में यह प्रतियोगिता रखी गई है. जिसमें स्थानीय टीमें भाग ले रही है.
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू ने किया. अन्य अतिथियों में वरिष्ठ भाजपा नेता घासी राम नाग, सरपंच कुटरू कुंवर सिंह मज्जी, बलदेव उरसा, चिन्ना राम तेलम, लालू राम पोडियम, चिन्नाराम मिच्छा मौजूद थे.
स्थानीय टीमों के बीच शुरू हुई प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला 22 जनवरी को होगा. खिताबी भिड़ंत में जो टीम विजेता बनेगी उसे 30 हजार, उपविजेता को 15 हजार नकद पुरस्कार, ट्राफी से नवाजा जाएगा. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और द्वितीय पुरस्कार वेंकटेश्वर क्रिकेट क्लब की ओर से दिया जाएगा.
खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते जिला उपाध्यक्ष रायडू ने कहा कि बीजापुर अब बदल रहा है. गुदमा जैसे दूरवर्ती इलाके में सीमित संसाधनोंके बाबजूद खेल के प्रति युवाओं का रुझान असीम संभावनाओं को बल दे रहा है. रायडू ने खिलाड़ियों की मांग अनुरूप प्रशासन स्तर पर जल्द ही जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा भी दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक