चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश का मिनी बॉम्बे इंदौर में माथे पर तिलक और हाथों पर कलावा बांधने से रोकने को लेकर आए दिन स्कूलों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी के तहत एक बार फिर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के तमाम कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

एक्शन में खंडवा पुलिस: 16 मार्च से अबतक ढाई हजार से ज्यादा वाहनों का काटा चालान, 12 लाख रुपए का वसूला जुर्माना

हिंदू संगठन के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया गया कि दो दिन पहले इंदौर में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में एक अभिभावक द्वारा सवाल किया गया था कि स्कूल में हाथों में कलावा और माथे पर तिलक लगाने नहीं दिया जाता है। जिसे लेकर हिंदू संगठन द्वारा पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया था। जानकारी में आया कि पूर्वी क्षेत्र के निजी स्कूल में इस तरह का कृत्य किया जा रहा है।

जींस टीशर्ट पहनने पर रोक: कलेक्टर ने दिए आदेश, कहा- फॉर्मल कपड़े पहनकर ऑफिस आएं अधिकारी-कर्मचारी

जिसके बाद आज तमाम कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल के बाहर बैठकर संचालकों को सद्बुद्धि देने के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वहीं आवेदन और चेतावनी का एक पोस्ट स्कूल पर लगाया गया है। उन्होंने कहा हिंदू संस्कृति हमें सद्भावना और एकता सिखाती है। इसके लिए सभी हिंदू संस्कृति से जुड़े, सभी त्योहार स्कूलों में मनाएं जाए। ताकि बच्चों को हमारे हिंदू सनातन धर्म का ज्ञान प्राप्त हो। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर विरोध प्रदर्शन को रोका।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H