वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बेलतरा महोत्सव के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाचने को लेकर हुए विवाद के दौरान की है। यह मामला सामने आने के बाद सरकारी आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार, संस्कृति विभाग ने 16 से 18 जनवरी तक बेलतरा महोत्सव का आयोजन किया था। आयोजन के अंतिम दिन 18 जनवरी की देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच के पास नाचने को लेकर दो गुटों में कहासुनी शुरू हुई, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं, जबकि मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते दिख रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े सरकारी आयोजन में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं होने की बात सामने आ रही है।घटना के सामने आने के बाद महोत्सव जैसे बड़े शासकीय आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

देखें वीडियो –