संदीप शर्मा, विदिशा। राधा रानी (Radha Rani) और अब ताप्ती नदी (Tapti River) को लेकर विवादों में घिरे विश्व प्रसिद्द कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra ) इस समय विदिशा (Vidisha) में कथा (Katha) कर रहे हैं। आज उनकी कथा का दूसरा दिन था। आज भी अव्यवस्था देखने को मिली जहां भक्तों को तेज बारिश और कीचड़ के बीच बैठकर कथा सुननी पड़ी। इस पंडाल के बाहर मौजूद लोग तो बरसात से भींग ही रहे थे। अंदर बैठे भक्त भी कीचड़ भरे पानी के बीच बैठने को मजबूर हुए। इस दौरान प्रदीप मिश्रा ने कहा कि यह होते हैं असली शिव भक्त। 

ताप्ती का श्रीकृष्ण के प्रति आकर्षण हो गया था… फिर विवादों में घिरे पंडित प्रदीप मिश्रा, भक्तों में आक्रोश, कहा- भ्रामक जानकारी …

दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा की विदिशा में कथा चल रही है। बाइपास स्थित कॉलोनी में कथा का आयोजन किया जा रहा है। कल रविवार को कथा का प्रथम दिन था। इस दौरान भी भक्तों को बारिश के बीच बैठना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भी उनके लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए। 

बरसाना में पंडित प्रदीप मिश्रा से बदसलूकी: लोगों ने की धक्का-मुक्की, कहा- इनसे कान पकड़वाओ

गौरतलब है कि प्रदीप मिश्रा इस वक्त कई विवादों को लेकर घिरे हुए हैं। राधा रानी को लेकर दिए गए बयान से शुरू हुआ यह विवाद अब ताप्ती नदी तक पहुंच गया है। उन्होंने तुलसीदास तक को बातों-बातों में गंवार बता दिया था। हालांकि ब्रज में उनका  कि उन्हें श्री जी के मंदिर में जाकर नाक रगड़कर माफी मांगनी पड़ गई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m