नीरज उपाध्याय, सारण. Muskaan Giri Success Story: सपनों को हकीकत में बदलने के लिए न केवल मेहनत की जरूरत होती है, बल्कि दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास का होना भी अनिवार्य है। छपरा के रिविलगंज नगर पंचायत के गोदना मठिया गांव की बेटी मुस्कान गिरि ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

वायुसेना में अधिकारी हैं पिता

मुस्कान के पिता सुमन कुमार गिरि, भारतीय वायुसेना में जूनियर वारंट अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनके दादा सुरेश कुमार गिरि, जो गौतम ऋषि उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं, शिक्षाविद् और प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से मुस्कान को हमेशा प्रोत्साहित करते रहे। मुस्कान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कर्नाटक, कानपुर और हैदराबाद के केंद्रीय विद्यालयों से प्राप्त की। दसवीं में वह अपने स्कूल की टॉपर रहीं और इंटरमीडिएट में विज्ञान विषय से उच्च अंक प्राप्त किए।

हैदराबाद से कंप्यूटर सांइस में ली स्नातक की डिग्री

2019 में मुस्कान ने जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और आखिरकार 2024 में भारतीय वायुसेना में एरोनॉटिकल इंजीनियर के पद पर चयनित हुईं।

मुस्कान का कहना है कि, उनके पिता की वायुसेना की नौकरी ने उनके बचपन में आकाश में उड़ने का सपना जगाया। दादा जी की प्रेरणादायक कहानियों और माता-पिता के समर्थन ने उनके भीतर आत्मविश्वास जगाया। मुस्कान के मुताबिक, सफल होने के लिए विचारों की शुद्धता, खुद पर भरोसा और कड़ी मेहनत ही सबसे बड़ी कुंजी हैं।

एयरफोर्स अकादमी में लेंगी प्रशिक्षण

मुस्कान अब हैदराबाद स्थित एयरफोर्स अकादमी में छह महीने का प्रारंभिक प्रशिक्षण और बेंगलुरु स्थित एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज में एक वर्ष का विशेष प्रशिक्षण लेंगी। इसके बाद उन्हें फाइटर, हेलीकॉप्टर, या ट्रांसपोर्ट विभाग में तैनाती मिलेगी।
मुस्कान की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, गांव और अन्य शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की। नगर पंचायत की अध्यक्षा अमिता यादव, वार्ड पार्षद कलावती देवी, और अन्य ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी।

मुस्कान की यह सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं। उनके पिता सुमन कुमार गिरि का कहना है, “दृढ़ निश्चय और सही मार्गदर्शन से हर सपना पूरा किया जा सकता है।”

ये भी पढ़ें- कहानी फिल्मी नहीं… हकीकत है! Girlfriend ने दिया धोखा तो IAS अफसर बना युवक, पढ़े Success Story