सुशील सलाम, कांकेर। चारामा में 2 अगस्त 2025 को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें मंडी निरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-30 पर हुआ, जब मंडी निरीक्षक ड्यूटी खत्म कर केशकाल से अपने घर लौट रहे थे।

वायरल CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए फिसलकर गिरता है और उसकी बाइक फिसलते हुए सामने से जा रही मंडी निरीक्षक पुरुषोत्तम सेन (उम्र 50 साल) की बाईक से टकरा जाती है। टक्कर के कारण मंडी निरीक्षक का संतुलन बिगड़ता है और वे पास ही चल रहे टैंकर के नीचे आ जाते हैं। टैंकर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

देखें VIDEO

इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मंडी निरीक्षक के सहकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने इस दुर्घटना को तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा बताया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H