नई दिल्ली. उत्तराखंड के चार धाम में से दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही आज विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी. शुभ मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर गंगोत्री धाम और 12 बजकर 41 मिनट पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. वहीं बाबा केदारनाथ की डोली भी आज निकली.

 

इससे पहले आज सुबह मां यमुना की डोली खरसाली से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई. इस दौरान उन्हें विदा करने के लिए भाई शनिदेव की डोली भी निकली. परंपरा के अनुसार मुखबा गांव से मां गंगा की भोग मूर्ति को डोली यात्रा को शनिवार को ही गंगोत्री धाम के लिए रवाना कर दिया गया था. भैरोंघाटी स्थित प्राचीन भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद डोली यात्रा आज दोपहर तक गंगोत्री धाम पहुंचेगी.

बाबा केदारनाथ की डोली

कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते इस बार केवल 21-21 तीर्थ पुरोहित कपाटोद्घाटन में शामिल हो सकेंगे. डोली यात्रा के लिए भी यही प्रावधान किया गया है.

लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते फिलहाल किसी भी श्रद्धालु को धाम में आने की अनुमति नहीं है. परंपराओं के निर्वहन के लिए सीमित संख्या में तीर्थ पुरोहितों को छोड़ कर अन्य किसी को भी धामों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.