Chardham Yatra Registration : उत्तराखंड में स्थित चारधाम के कपाट खुलने के बाद मंदिरों में भक्तों का सैलाब आ गया है. चारधाम यात्रा में शामिल हुए यात्रियों को इस दौरान लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है और दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में कई श्रद्धालु तो यात्रा पूरी किए बिना ही वापस लौट रहे हैं तो वहीं कुछ पर्यटक दर्शन के लिए परेशानी उठा रहे हैं. यात्रा मार्गों पर जाम और दबाव बढ़ रहा है.
बगैर रजिस्ट्रेशन किसी को भी धाम में न जाने दिया जाए, इसके लिए बैरियर पर सख्ती से जांच-पड़ताल हो रही है. ऐसे यात्रियों और वाहनों को सीधे वापस जा रहा है. साथ ही जो वाहन बिना रजिस्ट्रेशन वाले श्रद्धालुओं को लेकर आएगा, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
10 मई को शुरु हुई चारधाम यात्रा में महज 8 दिनों में करीब तीन लाख अधिक लोग पहुंचे हैं. लोगों की भारी भीड़ की वजह से प्रशासन की सांसें फूलने लगी हैं. इन दिनों रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने से चारधाम में व्यवस्था चरमराने लगी है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
जगह-जगह रोके जा रहा श्रद्धालुओं का जत्था (Chardham Yatra Registration)
भीड़ का आलम ये है कि श्रद्धालुओं के जत्थे को जगह-जगह रोक दिया गया है, ताकि धामों में पहले से मौजूद भीड़ दर्शन कर आगे बढ़ सके. अब अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना रजिस्ट्रेशन किसी भी श्रद्धालु को धामों की यात्रा न करने दी जाए,भले ही उनको चेकिंग बैरियर से वापस ही क्यों न भेजना पड़े. भीड़ की वजह से पहाड़ी राज्य की सड़कों पर भी लंबा जाम देखा जा रहा है. जिससे निपटने के प्रशासन पुख्ता इंतजाम कर रहा है.
कब जाएं चारधाम यात्रा पर
चारधाम यात्रा के दौरान भीड़ की जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है, उसे देखकर श्रद्धालुओं के मन में सवाल होगा कि चारधाम यात्रा पर जाने का सही समय क्या है. भीड़ से बचना चाहते हैं तो फिलहाल कुछ वक्त के लिए चारधाम यात्रा का प्लान न बनाएं. जुलाई या अक्तूबर तक चारधाम यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं. इसके लिए भीड़ को देखते हुए ही रजिस्ट्रेशन कराएं.
चारधाम यात्रा पर जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
- चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले अच्छे से चेकअप करा लें.
- यात्रा पर जाने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें. बिना सोचे समझें यात्रा पर न आएं.
- प्रयास करें कि निजी वाहन का कम इस्तेमाल करें ताकि उत्तराखंड में जाम की समस्या न हो और यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
- यात्रा को जल्दबाजी में न करें, बल्कि आराम से यात्रा करें. बीच में आगे के रास्ते की जानकारी अधिकारियों से लेते रहें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक