अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में चैरिटेबल शिवज्ञान मोतीलाल आई हॉस्पिटल (Charitable Eye Hospital) का शुभारंभ आज होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) वर्चुअली हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे। सुबह 11. 30 बजे सीएम शिवराज (CM Shivraj singh) भी वर्चुअली शामिल होंगे।
उज्जैन में सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल बनकर तैयार हुआ है।करीब साढ़े तीन बीघा जमीन में फैले अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है। 50 बेड के इस हॉस्पिटल में दो मोड्यूलर सहित तीन ऑपरेशन थियेटर, लिफ्ट, लैब, कैटिन, मेडिकल, पार्किंग, डॉक्टर और सहयोगी स्टॉफ रूम आदि की सुविधाएं है।आख़िर क्यों खास है शिवज्ञान मोतीलाल आई हॉस्पिटल स्वामी नारायण संप्रदाय वडताल के संतों ने उज्जैन में भव्य मंदिर बनवाने की बात कही थी।
इस बीच भक्तों से पता चला कि यहां हॉस्पिटल की ज्यादा जरूरत है। संतों ने भक्तों और अपनी टीम के जरिए सर्वे करवाया जिसमें पता चला कि उज्जैन में आंखों के इलाज के लिए हॉस्पिटल की जरूरत ज्यादा है। ऐसे में संप्रदाय ने इस हॉस्पिटल को बनवाने का निर्णय लिया। अब अस्पताल बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। इस अस्पताल से शहर के अलावा पूरे जिले के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक