हेमंत शर्मा, रायपुर। चार दिवसीय छठ पूजा के तीसरे दिन शनिवार शाम को व्रती महिलाएं भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी. पर्व के लिए शहर के तमाम छठ घाटों पर विशेष तैयारी की गई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राजधानी रायपुर में अलग-अलग जगहों पर छठ पूजा में शामिल होंगे. कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाम को 4.20 बजे बीरगांव, 5.20 बजे हीरापुर और शाम 6.20 बजे महादेव घाट में आयोजित छठ पूजा में शामिल होंगे.

महादेव घाट पर हर साल जुटने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए खासी तैयारी की गई. इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. छठ पूजा आयोजकों का दावा है कि इस अवसर पर करीब 22 हजार परिवार शामिल होंगे.