खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना केइ लईहे बांस के सुपुलिया खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को लिखा है प्यारे लाल यादव और म्यूजिक दिया है अविनाश झा और घुंघरू ने.

छठ पर्व के Popular Songs की लिस्ट यहां, पहिले पहिल छठी मैया…

छठ पर्व का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व होता है. जीवन में खुशहाली बनाए रखने और किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए छठ व्रत रखा जाता है. यह एक कठिन व्रत है जो 36 घंटों तक निर्जला रखा जाता है. इसकी पूजन विधि भी सबसे अलग है. इस व्रत में सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाती है और महिलाएं पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूरज को जल देकर व्रत खोलती हैं.

छठ का पर्व चार दिनों तक चलता है जो इस साल 31 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवम्बर तक चलेगा. इस पर्व की रौनक खास तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर भारत में देखने को मिलती है. ये पर्व सूर्य देव की उपासना का होता है.

बहंगी लचकत जाए, छठ गीत… देखे Video

चले के बाटे छठी घाट हो… Bhojpuri छठ Songs