रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पारित होने के साथ अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. विधानसभा में करीबन नौ घंटे तक चली कार्रवाई हंगामाखेज रही. विपक्ष के वार पर सत्ता पक्ष की ओर से भी तीखे जवाब मिलते रहे.

केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिल के विरोध में अलग के कृषि संशोधन विधेयक लाए जाने के लिए आहुत विधानसभा के विशेष सत्र में सभा की शुरूआत दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई, जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जहां विशेष सत्र के औचित्य पर सवाल उठाते हुए केंद्र द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में लाए जा रहे संशोधन को असंवैधानिक बताया. वहीं दूसरी ओर नवंबर महीने से धान खरीदी की घोषणा किए जाने की मांग जोर-शोर से की.

दोनों पक्षों के बीच छिड़े वाकयुद्ध के बीच कृषि मंत्री ने घान खरीदी के लिए पंजीयन करने की तारीख 31 अक्टूबर से 10 दिन और बढ़ाए जाने की घोषणा की. वहीं केंद्रीय कृषि बिल में किए गए प्रावधानों की काट के तौर पर सात संशोधनों के साथ कृषि उपज मंडी संशोधन अधिनियम पेश किया, जिसे सदन ने पारित कर दिया.