बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के बड़े दामाद विनोद कुमार वर्मा का कल निधन हो गया. इससे पूरा परिवार शोक संतप्त है. वे बापजी नगर तिफरा में रहते थे. मृतक विनोद कुमार वर्मा के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार यदुनंदन नगर तिफरा मुक्तिधाम में किया गया.

अंतिम यात्रा में परिवार के सदस्यों के अलावा भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद लखनलाल साहू, लोरमी विधायक तोखन साहू, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, हज कमेटी के अध्यक्ष सैयद सैफुद्दीन, मदरसा बोर्ड के चेयरमैन मिर्जा एजाज बेग समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

सीएम रमन सिंह ने जताया शोक

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने धरमलाल कौशिक के दामाद विनोद कुमार वर्मा के निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने स्वर्गीय वर्मा के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.