शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण की शिकायत पर पादरी की थाने के भीतर पिटाई की गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में मारपीट और उत्पात मचाने वाले 2 आरोपी संजय सिंह और मनीष साहू को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी की जमानत याचिका जिला न्यायालय ने खारिज कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है.
पुरानीबस्ती थाना पुलिस ने रविवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया था. जबकि मामले में 5 आरोपी अभी भी फरार है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं इस मामले में एसएसपी अजय यादव ने पुरानी बस्ती थाना प्रभारी युदुमणि सिदार को लाइन अटैच और पुरानी बस्ती सीएसपी नितेश कुमार गौतम को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अब रायपुर के एसपी ही बदल दिया गया है.
बता दें कि रायपुर के भाटागांव इलाके में धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने ईसाई संगठन के लोगों थाना बुलाया था. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंच गए असमाजिक तत्वों ने पहले थाना का घेराव किया, फिर थाने के भीतर जमकर हंगामा मचाते हुए थाना प्रभारी के कक्ष में पादरी की जूते से पिटाई कर दी थी.
पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने पादरी पर हमला करने पर संभव शाह, विकास मित्तल, मनीष साहू, शुभंगर द्विवेदी, संजय सिंह, अनुरोध शर्मा, शुभम अग्रवाल एवं अन्य के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 147 और 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया है. इन पर पादरी पर हमला करने के साथ-साथ दुर्व्यवहार का आरोप है. साथ ही पुलिस ने वीडियो के अवलोकन और थाना प्रभारी के बयान के बाद आरोपियों के खिलाफ अतिरिक्त गैरजमानती धाराएं 186, 353, 452 को भी जोड़ी गई है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक