पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. कांग्रेस पार्टी से बगावत के सुर दिखा चुके, बस्तर विधायक देवती कर्मा के पुत्र छबिन्द्र कर्मा ने गुरुवार को अाखिरकार नामंकन पत्र जिला निवार्चन अधिकारी को सौंप दिया. छबिन्द्र कर्मा ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे. जिले के इस विधानसभा सीट के लिए बीते दिनों मां और बेटे ने नामंकन फार्म खरीद लिया था. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता छबिन्द्र को मनाने निजि निवास पहुंचे थे. मगर मां और बेटे के बीच बात नहीं बन सकी. गुरुवार को छबिन्द्र नें जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पर्चा दाखिल कर दिया.

पीसीसी चीफ भी नहीं सुलझा पाये परिवारिक मामला

दंतेवाड़ा विधानसभा सीट की मांग को लेकर मां और बेटे की दावेदारी को लेकर  प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं के द्वारा सुलह के कई रास्ते दिखाये मगर दोनों के बीच बात नहीं बन पाई. जिले में इस घटना क्रम को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस काफी चिंतित है. जिले में इस राजनीति घटना क्रम को लेकर खूब चर्चा हो रही है. वही छबिन्द्र के चुनाव लड़ने से कांग्रेस पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

मां के खिलाफ पुत्र मैदान में

दंतेवाड़ा से कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार देवती वर्मा जो कि छबिन्द्र कर्मा की मां और वर्तमान में विधायक है. वहीं परिवारिक कलह के कारण इस विधानसभा सीट में मां और पुत्र के बीच रोचक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं में भी तकारार की स्थितियां पैदा हो सकती है.