नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली मीटर काटने के फर्जी मैसेज के जाल में उपभोक्ता लगातार फंस रहे हैं. वहीं कई उपभोक्ता जागरूकता के कारण फर्जी मैसेज के झांसे में आकर पैसे गंवाने से बच गए. कई बार शिकायत करने के बाद भी फर्जी मैसेज करने वालों तक पहुंचने में पावर कंपनी प्रबंधन और पुलिस नाकाम है.
साइबर ठग इन दिनों बिजली उपभोक्ताओं को अपना शिकार बना रही है. बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली काटने के फर्जी मैसेज सैकड़ों उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आ चुके है. इसे लोग अब भी अनदेखा कर रहे हैं और ठगी के शिकार हो रहे हैं.
इस मामले में बिजली विभाग और पुलिस अधिकारियों का कहना है किी बिजली भुगतान नहीं करने पर कंपनी प्रबंधन द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तरह का कोई भी मैसेज कंपनी द्वारा नहीं भेजा गया है. प्रबंधन ने कंपनी के अधिकृत सिस्टम मोर बिजली एप एटीपी एवं ऑनलाइन सिस्टम से भुगतान करने की सलाह दी है.
साइबर पुलिस का कहना है कि इस तरह की सूचना आने पर लगातार रायपुर शहर और जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया है. इसमें से कई गिरोह को जामताड़ा से पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. इसके बाद भी अगर ऐसी सूचना आ रही है तो लगातार इस पर निगरानी रखकर अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – CG BREAKING : अनाथ बच्ची को गोद लेगी भूपेश सरकार, कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में माता-पिता की हुई थी मौत
CG में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : एक माओवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद, सर्चिंग जारी
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को मार गिराया, एनकाउंटर जारी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक