विंटर सीजन को एंजॉय करने के लिए जहां लोग तरह तरह की प्लानिंग करते हैं, अच्छा भोजन और सेहत पर ध्यान देते हैं, वहीं अब इस सीजन में एक नई चिंता ने घर कर लिया है. वो चिंता है प्रदूषण की. देश की राजधानी दिल्ली में तो प्रदूषण के कारण कोहरा छा जाता है. कुछ दिखाई नहीं देता. खैर, हम आज आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने आसपास की एयर क्वॉलिटी (air quality) चेक कर सकते हैं.
आपके आसपास एयर क्वॉलिटी (air quality) यानी हवा की गुणवत्ता कैसी है, ये जानने के लिए आप गूगल मैप (google map) की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको सिंपल सा प्रोसेस फॉलो करना है. गूगल मैप में एयर क्वॉलिटी (air quality) बताने के लिए एक अलग से टैब है. इसकी मदद से हवा में मौजूद प्रदूषण के स्तर का पता लगाया जा सकता है.
ऐसे पता करें air quality
अपने android या iPhone में गूगल मैप को ओपन करें.
अब लोकेशन सर्च करें या फिर gps को भी ऑन कर सकते हैं.
लोकेशन सेट करने के बाद लेयर बटन पर क्लिक करें, जो दाईं ओर ऊपर में है.
इसके बाद मैप के नीचे की तरफ एयर क्वॉलिटी का भी ऑप्शन दिया गया है.
इस ऑप्शन पर जाकर आसानी से आप अपनी आसपास की एयर क्वॉलिटी चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ