विंटर सीजन को एंजॉय करने के लिए जहां लोग तरह तरह की प्लानिंग करते हैं, अच्छा भोजन और सेहत पर ध्यान देते हैं, वहीं अब इस सीजन में एक नई चिंता ने घर कर लिया है. वो चिंता है प्रदूषण की. देश की राजधानी दिल्ली में तो प्रदूषण के कारण कोहरा छा जाता है. कुछ दिखाई नहीं देता. खैर, हम आज आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने आसपास की एयर क्वॉलिटी (air quality) चेक कर सकते हैं.
आपके आसपास एयर क्वॉलिटी (air quality) यानी हवा की गुणवत्ता कैसी है, ये जानने के लिए आप गूगल मैप (google map) की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको सिंपल सा प्रोसेस फॉलो करना है. गूगल मैप में एयर क्वॉलिटी (air quality) बताने के लिए एक अलग से टैब है. इसकी मदद से हवा में मौजूद प्रदूषण के स्तर का पता लगाया जा सकता है.
ऐसे पता करें air quality
अपने android या iPhone में गूगल मैप को ओपन करें.
अब लोकेशन सर्च करें या फिर gps को भी ऑन कर सकते हैं.
लोकेशन सेट करने के बाद लेयर बटन पर क्लिक करें, जो दाईं ओर ऊपर में है.
इसके बाद मैप के नीचे की तरफ एयर क्वॉलिटी का भी ऑप्शन दिया गया है.
इस ऑप्शन पर जाकर आसानी से आप अपनी आसपास की एयर क्वॉलिटी चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :
- Union Budget 2025 LIVE: मोदी सरकार इनकम टैक्स में दे सकती है बड़ी राहत, आयकर की दरों में बदलाव की उम्मीद
- Share Market Update: बजट पेश होने से पहले उछला स्टॉक मार्केट, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी में कितनी तेजी ?
- Budget 2025 Updates : बजट से पहले इन शेयरों को खरीदने मची होड़… आप न करें इन शेयरों को बेचने की गलती…
- डेविस कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव होरा, कहा – राज्य से भी निकलेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, बेहतरीन मंच साबित होगा हाई-टेक टेनिस स्टेडियम
- Budget 2025 Updates : मधुबनी आर्ट वाली साड़ी में दिखींवित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, जाने किसने गिफ्ट की थी ये साड़ी