विंटर सीजन को एंजॉय करने के लिए जहां लोग तरह तरह की प्लानिंग करते हैं, अच्छा भोजन और सेहत पर ध्यान देते हैं, वहीं अब इस सीजन में एक नई चिंता ने घर कर लिया है. वो चिंता है प्रदूषण की. देश की राजधानी दिल्ली में तो प्रदूषण के कारण कोहरा छा जाता है. कुछ दिखाई नहीं देता. खैर, हम आज आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने आसपास की एयर क्वॉलिटी (air quality) चेक कर सकते हैं.
आपके आसपास एयर क्वॉलिटी (air quality) यानी हवा की गुणवत्ता कैसी है, ये जानने के लिए आप गूगल मैप (google map) की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको सिंपल सा प्रोसेस फॉलो करना है. गूगल मैप में एयर क्वॉलिटी (air quality) बताने के लिए एक अलग से टैब है. इसकी मदद से हवा में मौजूद प्रदूषण के स्तर का पता लगाया जा सकता है.
ऐसे पता करें air quality
अपने android या iPhone में गूगल मैप को ओपन करें.
अब लोकेशन सर्च करें या फिर gps को भी ऑन कर सकते हैं.
लोकेशन सेट करने के बाद लेयर बटन पर क्लिक करें, जो दाईं ओर ऊपर में है.
इसके बाद मैप के नीचे की तरफ एयर क्वॉलिटी का भी ऑप्शन दिया गया है.
इस ऑप्शन पर जाकर आसानी से आप अपनी आसपास की एयर क्वॉलिटी चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :
- ‘खुद को मारेंगे 6 कोड़े’, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने खाई बड़ी कसम, जानें जूता-चप्पल न पहनने का क्यों लिया संकल्प
- CM साय की बड़ी घोषणा, प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगी गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी
- खाद्य नियंत्रकों एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, बोले- छत्तीसगढ़ बनेगा फार्मास्यूटिकल और मेडिकल डिवाइसेस हब
- Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं को प्रदेश की विरासत से परिचित कराएगी योगी सरकार, 5 एकड़ में तैयार हो रहा UP स्टेट पवेलियन, मिलेगी ये सुविधाएं
- ग्वालियर गौरव दिवस: राष्ट्रीय एकता शिविर में पहुंचे एक्टर आशुतोष राणा, कहा- NSS और NCC का बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम योगदान, OTT कंटेंट और साउथ फिल्मों पर दिया बड़ा बयान