विंटर सीजन को एंजॉय करने के लिए जहां लोग तरह तरह की प्लानिंग करते हैं, अच्छा भोजन और सेहत पर ध्यान देते हैं, वहीं अब इस सीजन में एक नई चिंता ने घर कर लिया है. वो चिंता है प्रदूषण की. देश की राजधानी दिल्ली में तो प्रदूषण के कारण कोहरा छा जाता है. कुछ दिखाई नहीं देता. खैर, हम आज आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने आसपास की एयर क्वॉलिटी (air quality) चेक कर सकते हैं.
आपके आसपास एयर क्वॉलिटी (air quality) यानी हवा की गुणवत्ता कैसी है, ये जानने के लिए आप गूगल मैप (google map) की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको सिंपल सा प्रोसेस फॉलो करना है. गूगल मैप में एयर क्वॉलिटी (air quality) बताने के लिए एक अलग से टैब है. इसकी मदद से हवा में मौजूद प्रदूषण के स्तर का पता लगाया जा सकता है.
ऐसे पता करें air quality
अपने android या iPhone में गूगल मैप को ओपन करें.
अब लोकेशन सर्च करें या फिर gps को भी ऑन कर सकते हैं.
लोकेशन सेट करने के बाद लेयर बटन पर क्लिक करें, जो दाईं ओर ऊपर में है.
इसके बाद मैप के नीचे की तरफ एयर क्वॉलिटी का भी ऑप्शन दिया गया है.
इस ऑप्शन पर जाकर आसानी से आप अपनी आसपास की एयर क्वॉलिटी चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :
- AirGo Vision : दुनिया का पहला ChatGPT-संचालित स्मार्टग्लासेस लॉन्च, जानें क्या है खासियत
- CG JOB FAIR: शिक्षित बेरोजगारों के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, 16 दिसंबर को जॉब फेयर का होगा आयोजन, जानिए डिटेल्स
- विधायक की जेल से रिहाई: चौथे दिन MLA कमलेश्वर डोडियार और समर्थकों को मिली जमानत, ये थी गिरफ्तारी की वजह
- भाई ने बहन के बॉयफ्रेंड को दोस्तों के साथ मिलकर पीटा, लाठी-डंडे चलाए, मन नहीं भरा तो बिना कपड़ों के घुमाया, 3 गिरफ्तार
- रिश्वत मांगने वाला पटवारी निलंबित, SDM और ABVP कार्यकर्ताओं में विवाद के बाद हुई कार्रवाई