सुनील पासवान बलरामपुर,। प्रदेश के साथ जिले में धान खरीदी शुरू होने से पहले जिले में धान के अवैध परिवहन पर निगरानी के लिए दलों का गठन किया गया है. इसके अलावा चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं. शनिवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इन चेक पोस्ट का निरीक्षण किया.

छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य अधिक होने की वजह से पड़ोसी राज्यों से बिचौलिए धान खरीदकर यहां के धान खरीदी केंद्रों में बहुतायत मात्रा में बेचते हैं. इस पर निगरानी के लिए टीम का गठऩ करने के साथ चेक पोस्ट बनाए गए हैं. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शनिवार सुबह रामचन्द्रपुर ब्लॉक के अनिरुद्धपुर, टुकु पाथर, शिव घाट और झारा में बनाये गए चेक पोस्ट बेरियर का निरीक्षण किया, और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

दरअसल, बलरामपुर जिले की सरहद से झारखण्ड, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमाएं सटी हुई है. इन इलाकों में चेक पोस्ट बनाये गए हैं, जहां अवैध तरीके से धान के परिवहन पर राजस्व और खाद्य विभाग की टीमें नजर बनाए हुए है. इसके अलावा राज्य सरकार ने अवैध धान परिवहन की शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 233 3663 व 1967 जारी किया है. इसके अलावा कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है.