आरिफ कुरैशी, श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से एक नर चीता बीते 5 दिन से गायब है। कूनो से निकलकर चीता रिहायशी इलाके के पास आसपास देखा जा रहा है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चीता शहर की सड़क पर घूमते हुए नजर आ रहा था।

जब दो सांड भिड़े तो ट्रैफिक हो गया जामः बीच बाजार ‘बुल फाइट’ से मची अफरा तफरी, लड़ाई में पलट गई दूध वाले की बाइक, 40 लीटर दूध बहा, दो एक्टिवा चकनाचूर

जानकारी के अनुसार, कूनो नेशनल पार्क से निकलकर रिहायशी इलाके के पास पहुंचे नर चीता वायु बीते पांच दिनों से वापस नहीं लौटा है। बीते एक दिन पहले शहर की सड़क पर घूमते हुए चीता का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद अब होटलमक के पास से चीता गुजरता हुआ नजर आया है।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज: कई लोगों को बनाया आरोपी, ये है पूरा मामला

सामने आए वीडियो में चीता होटल पाम के पास से गुजरता हुआ देखा गया है। वन विभाग के अनुसार जिला जेल के आसपास चीते की लोकेशन देखी गई है। वन विभाग का कहना है कि चीते के हर कदम पर उनकी टीम नजर बनाए रखी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m