स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन-11 का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स चैंपियन बन गया, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को फाइनल घमासान में हार का सामना करना पड़ा, फाइनल मैच में वाटसन की शतकीय पारी के आगे सनराइजर्स की गेंदबाजी फेल हो गई, और इस अहम मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए, इतिहास रच दिया, आईपीएल सीजन-11 में चैंपियन बनने के साथ ही धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम कर लिया।
चेन्नई सुपरकिंग्स बना चैंपियन
फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 179 रन का टारगेट रखा था, जिस तरह की गेंदबाजी सनराइजर्स हैदराबाद की पूरे टूर्नामेंट में रही है, हर किसी को उम्मीद यही थी कि इतनी आसानी से सुपरकिंग्स की टीम मैच नहीं जीत पाएगी, सनराइजर्स के गेंदबाज टीम को चैंपियन बना सकते हैं, लेकिन ये धोनी की कप्तानी वाली सुपरकिंग्स की टीम है, इस टीम में तो हर मैच में कुछ नया होता है, फाइनल मैच था, और इस मैच में शेन वाटसन ने ऐसी ऐतिहासिक पारी खेल दी, जो हमेशा याद रखी जाएगी, वाटसन की शतकीय पारी के आगे सनराइजर्स के गेंदबाज फेल हो गए, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने टारगेट को 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से शेन वाटसन ने 57 गेंद में नाबाद 117 रन बनाए, अपनी इस पारी में सुपरकिंग्स की टीम ने 11 चौके और 8 सिक्सर लगाए। इसके अलावा 24 गेंद में 32 रन रैना ने बनाए, तो वहीं 11 गेंद में 10 रन फाफ डुप्लेसिस, 19 गेंद में 17 रन बनाकर रायुडू नाबाद रहे।
सनराइजर्स की गेंदबाजी
सनराइजर्स के गेंदबाजों में फाइनल मैच में राशिद खान का जादू नहीं चला, राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार विकेट नहीं ले सके, तो वहीं सिद्धार्थ कौल भी जमकर रन लुटाए, और यही वजह रही की टीम को हार का सामना करना पड़ा, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा और कार्लोस ब्रेथवेट को 1-1 विकेट मिला।
सनराइजर्स की बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए, सनराइजर्स की ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने 36 गेंद में 47 रन की पारी खेली, यूसुफ पठान 25 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे, कार्लोस ब्रेथवेट 11 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। शिखर धवन ने 26 रन बनाए।
सुपरकिंग्स की गेंदबाजी
बात चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की करें, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से नगिदी, शर्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, ब्रावो, जडेजा इन सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
तीसरी बार चैंपियन
इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल में तीसरी बार चैंपियन बनी है, इससे पहले भी दो बार चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल खिताब जीत चुकी है, बड़ी बात ये भी है कि तीनों ही बार कप्तान एम एस धोनी की कप्तानी में ही सुपरकिंग्स की टीम चैंपियन बनी है, दो साल बैन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने शानदार कमबैक किया है। आईपीएल सीजन-11 के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम साल 2010 और 2011 में भी आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।