दिल्ली. आईपीएल सीजन-14 में बुधवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. पहला मैच गंवाने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चेन्नई की टीम सनराइजर्स के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ उतरेगी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच शाम 7.30 बजे होगा जिस पर सबकी नजर रहेगी.

क्या कहते हैं CSK vs SRH के आंकड़े

आईपीएल रिकॉर्ड की बात कि जाए, तो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक (2013-2020)14 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से चेन्नई ने 10 और सनराइजर्स ने 4 मैचों में जीत हासिल की है. पिछले पांच मैचों में चेन्नई ने सनराइजर्स को 3 बार मात दी. तीन बार की चैम्पियन चेन्नई के लिए 2020 का सत्र अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस बार टीम के अनुभवी खिलाड़ी उससे जुड़ गए हैं जो अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई है.

इसे भी पढ़े- एक गेंद में जीत के लिए 6 रन की थी दरकार, स्ट्राइक पर थे पंत, जानिए कैसे आरसीबी ने जीता मैच

जडेजा ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन जोड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने बायें हाथ की अपनी सटीक गेंदबाजी से विकेट भी लिये और फील्डिंग में भी अपना कमाल दिखाया.

चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है, सीजन-14 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अबतक 5 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें 4 मैच में टीम ने जीत हासिल की है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, पिछले मैच में तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आरसीबी जैसी मजबूत टीम के जीत के सिलसिले को तोड़ा था, और शानदार जीत हासिल की थी, पिछले मैच में रविंन्द्र जडेजा का भी दमदार खेल देखने को मिला था, जहां जडेजा ने हर्षल पटेल के एक ही ओवर में 37 रन हासिल कर लिए थे कुलमिलाकर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शानदार लय में है, और दमदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. जिससे मुकाबला जीतना सनराइजर्स के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है.

इसे भी पढ़े- इंडिया में ऑक्सीजन संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा काम, जमकर हो रही है तारीफ

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो आईपीएल के मौजूदा सीजन में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है, सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक 5 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मौजूदा सीजन में  शुरुआती तीन हार के बाद एक मैच जीता था लेकिन फिर उसके बाद पिछले मैच में सुपरओवर तक चले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी थी. ऐसे में अब सनराइजर्स के लिए ये मुकाबला बहुत ही खास है क्योंकि इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत के लय को  फिर से हासिल करना चाहेगी.

जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, रिद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान.