पवन दुर्गम, बीजापुर. चेरपाल साप्ताहिक बाजार में शनिवार को माओवादियों के साथ जवानों की मुठभेड हो गई थी, जिसमें एक जवान घायल हो गया था. वहीं दो माओवादी भी घायल हो गए थे. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर उपचार ले लिए लाया गया. जहां से एक घायल नक्सली को जगदलपुर रिफर किया गया. दोनों नक्सली की शिनाख्त हो गई है. घायल नक्सली सोमू गोंदे उर्फ फागु और मंगल गोंदे उर्फ छन्नू साकिन है.

दरअसल चेरपाल साप्ताहिक बाजार में माओवादियों के स्माल एक्शन टीम के आने की सूचना पर डीआरजी की टीम को सादे कपड़े में साप्ताहिक बाजार के लिये रवाना किया गया था. केरिपु 85 की टीम आउटर कार्डन में बाजार के बाहर लगी हुई थी. बाजार में सादे कपड़े में आये नक्सलियों के द्वारा जवान चमरू मोडियामी को निहत्था देख कर जान से मारने की नीयत से धारदार चाकू से गला रेतने का भरसक प्रयास किया गया.

जवान के द्वारा नक्सलियों को अपने से दूर धकेलते ही साथी जवानों को अवाज देकर बुलाया गया, तभी नक्सलियों दोबारा देशी कट्टा से फायरिंग कर दी, लेकिन राउण्ड चेम्बर में ही फंस गया, साथी आरक्षक अर्जुन द्वारा सहयोग करने लगा एवं माओवादियों से गुत्थम गुत्था की लड़ाई हुई. नक्सली भागते हुए पुलिस जवानों पर देशी कट्‌टा से फायरिंग किये. पुलिस जवानों के द्वारा आत्मसुरक्षा एवं बाजार में आये नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवाबी कार्यवाही करते हुये पिस्टल से 10 राउण्ड फायर किये.

घटना के बाद फायरिंग रूकने पर घटनास्थल से घायल 2 माओवादियों को पकड़ा गया. जिनके कब्जे से 1 नग देशी कटटा जिसमें 1 कारतूस फंसा हुआ था, 2 नग बाजारू चाकू, 1 नग टिफिन बम, 2 नग डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, चुनाव बहिष्कार का पर्चा बरामद हुआ. घायल जवान चमरू मोडियाम को गले एवं हाथ में चोट आई है.